मनमोहन के निधन के बाद अमेरिका भारत संबंधों को लेकर क्या बोले जो बाइडन
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें 'एक सच्चा राजनेता' कहा और भारत एवं अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग के 'अभूतपूर्व स्तर का श्रेय' उनकी रणनीतिक समझ और राजनीतिक साहस को दिया।
बाइडन ने एक बयान में कहा कि अमेरिका और भारत के बीच सहयोग का आज जो अभूतपूर्व स्तर है, वह (पूर्व) प्रधानमंत्री की रणनीतिक समझ और राजनीतिक साहस के बिना संभव नहीं हो पाता।
उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु समझौता करने से लेकर हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के सहयोगियों के बीच 'क्वाड' (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) की शुरुआत में मदद करने तक उन्होंने पथ-प्रदर्शक प्रगति की रूपरेखा तैयार की, जो भावी पीढ़ियों के लिए हमारे राष्ट्रों और विश्व को मजबूत बनाती रहेगी। वे एक सच्चे राजनेता, एक समर्पित लोक सेवक थे और सबसे बढ़कर वे एक दयालु और विनम्र व्यक्ति थे।
ALSO READ: मनमोहन सिंह के निधन पर पाकिस्तान और भूटान हुए भावुक, ऐसे दी श्रद्धांजलि
बाइडन ने कहा कि उन्होंने 2013 में भी नई दिल्ली में मेरी मेजबानी की थी। जैसा कि हमने तब चर्चा की थी, अमेरिका एवं भारत के संबंध दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta