शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. 1 more person injured in gas tanker accident dies
Last Updated : शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (12:19 IST)

Rajasthan: गैस टैंकर हादसे में घायल हुए 1 और व्यक्ति की मौत, अब तक 20 मृत

Rajasthan: गैस टैंकर हादसे में घायल हुए 1 और व्यक्ति की मौत, अब तक 20 मृत - 1 more person injured in gas tanker accident dies
Gas tanker accident: जयपुर के गैस टैंकर हादसे (Gas tanker accident) में गंभीर रूप से झुलसे 1 और व्यक्ति ने शनिवार को दम तोड़ दिया जिसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। हादसे में झुलसे 7 लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।ALSO READ: जयपुर में LPG टैंकर सहित 40 वाहन जले, 12 लोगों की मौत, क्या बोले पीएम मोदी?
 
7 लोगों का इलाज जारी : एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 1 और व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल अस्पताल में 7 लोगों का इलाज किया जा रहा है।ALSO READ: जयपुर का वह भीषण LPG टैंकर हादसा, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसा था खौफनाक मंजर
 
जयपुर के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर को तड़के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी थी जिसके बाद लगी भीषण आग की चपेट में 35 से अधिक वाहन आ गए थे। घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta