गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. San Francisco based AI startup Artisan campaign Stop Hiring Humans
Last Updated : गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (18:51 IST)

इंसानों को नहीं एआई को हायर कीजिए, एआई स्‍टार्टअप ने चलाया कैंपेन, तकनीकी दुनिया में छिड़ी बहस

AI
Stop Hiring Humans campaign: सैन फ्रांसिस्को स्थित एआई स्टार्टअप आर्टिसन अपने ‘स्टॉप हायरिंग ह्यूमन्स’ (Stop Hiring Humans) अभियान के साथ चर्चा में आ गया है। उसने जो कहा है उसे लेकर सोशल मीडिया और तकनीक जगत में बहस छिड़ गई है।

दरअसल, वाई-कॉम्बिनेटर समर्थित कंपनी ने शहर में कई जगह होर्डिंग्‍स लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि आर्टिसन को हायर करो इंसानों को नहीं। इस पूरे कैंपेन का लब्‍बोलुआब यह बताना है कि एआई या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों से बेहतर काम करेगा और किसी तरह की कोई शिकायत भी नहीं करेगा।

हालांकि सीईओ जैस्पर कारमाइकल-जैक ने यह स्वीकार किया कि यह अभियान भड़काने और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। और इसका संदेश निराशाजनक है। उनका कहना है कि आर्टिसन का ग्राहक सेवा और बिक्री के  वर्कफ़्लो को लेकर है न कि पूरी तरह से मानव नौकरियों को खत्‍म करने पर है।

अब इस कैंपेन को लेकर सोशल मीडिया और तकनीक की दुनिया में एक तरह से गर्मागर्म बहस छिड गई है। लोग एआई और इंसानों के बीच की इस प्रतियोगिता को अगली लड़ाई के तौर पर देख रहे हैं।

आज के डिजिटल युग में इस बात पर बहस जारी है कि क्या AI इंसानों की जगह ले लेगा। फिर भी बढ़ती आम सहमति एक अलग कहानी पेश करती है। AI हमारी जगह नहीं लेगा, बल्कि इसके बजाय, AI का उपयोग करने वाले इंसान उन लोगों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिनके पास इसका उपयोग नहीं है। हालांकि इन सारे तर्कों को लेकर बहस जारी है।
Edited by Navin Rangiyal