गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. What did Chhota Shakeel say on the death of Dawood Ibrahim?
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (09:45 IST)

Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम की मौत पर क्या कहा छोटा शकील ने?

dawood ibrahim
Dawood Ibrahim: भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और माफिया दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर को लेकर उसके करीबी छोटा शकील ने बडा दावा किया है। शकील ने कहा है कि भाई की मौत की खबर कोई अफवाह है। वह 1000 फीसदी फिट हैं।

बता दें कि दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरों पर उसके सबसे करीबी गुर्गे छोटा शकील ने यह दावा किया है। शकील ने टाइम्स ऑफ इंडिया को अंडरवर्ल्ड डॉन के पूरी तरह से सेहतमंद होने का दावा किया।

बता दें कि सोमवार से ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी में छिपे भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि उसे पाकिस्तान में जहर देकर मार दिया गया है। पाकिस्तान में इसको लेकर इंटरनेट बंद से लेकर बड़ी हलचल की बात कही जा रही थी। हालांकि अब दाऊद के गुर्गे छोटा शकील ने इस खबर को गलत बताया है।

क्या कहा छोटा शकील ने : छोटा शकील ने कहा कि गलत मकसद से डॉन की गलत मौत की खबर को जब-तब उड़ाया जाता रहा है। छोटा शकील दाऊद का दायां हाथ माना जाता है। वह दाऊद के कारोबार के ग्लोबल ऑपरेशन्स की कमान संभालता है। डॉन की मौत की खबरों पर शकील ने कहा कि भाई से मुलाकात हुई है और वह बिल्कुल फिट हैं।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
'इंडिया' गठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे पर चर्चा, क्या कहा ममता बनर्जी ने?