• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Video shows former US Marine disarming would-be robber in seconds
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (17:30 IST)

ग्राहक की फुर्ती से 8 सेकंड में भाग खड़े हुए चोर

america
अमेरिका से एक वीडियो सामने आया है। यह घटना अमेरिका के यूमा, एरीजोना की है। जैसे ही दो मास्क पहने लोग हाथ में गन लिए गैस स्टेशन के अंदर घुसे तो उनमें से एक ने कैशियर पर गन अड़ा दी, वहीं पास में एक ग्राहक खड़ा था। 
 
जो अमेरिकी मरीन में काम करता था। उसने तुरंत एक्शन लिया और उनसे गन छीन ली। उसने इतनी तेज हमला किया कि चोर नीचे ही गिर गया।
 
बाद में दोनों चोर ही डरकर भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटनाक्रम की जो टाइमिंग थी, वह सिर्फ 8 सेकंड थी।
ये भी पढ़ें
समय से पहले बर्फबारी ने दी दस्तक कश्मीर और लद्दाख में, न नागरिक तैयारी कर पाए और न ही सेना