• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Venezuela cuts commercial ties with Panama officials, firms
Written By
Last Modified: कराकास , शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (11:43 IST)

पनामा ने वेनेजुएला के राजदूत को निकाला, वेनेजुएला ने रद्द की उड़ानें

पनामा ने वेनेजुएला के राजदूत को निकाला, वेनेजुएला ने रद्द की उड़ानें - Venezuela cuts commercial ties with Panama officials, firms
कराकास। वेनेजुएला द्वारा पनामा में बढ़ते कूटनीतिक विवाद के बीच कराकास द्वारा पनामा के वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने और उड़ानों को रद्द करने के बाद पनामा ने वेनेजुएला के राजदूत को शुक्रवार को देश छोड़कर जाने के लिए कहा और वहां नियुक्त अपने राजदूत को वापस बुला लिया है।
 
दरअसल पनामा का अन्य लातिन अमेरिकी देशों तथा यूरोपीय संघ के साथ मेलजोल के मुद्दे पर कनाडा तथा अमेरिका ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी सरकार के खिलाफ यह कहते हुए कदम उठाए हैं कि वह गैर लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता पर अपनी पकड़ बना रहे हैं।
 
पनामा के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पनामा सरकार ने वेनेजुएला से अपने राजदूत मिगुएल मेजिआ को वापस बुलाने का निर्णय किया है साथ ही वेनेजुएला सरकार से पनामा में अपने राजदूत जोर्ग दुरान सेंटेनों को वापस बुलाने को कहा है।
 
वेनेजुएला की सरकारी संवाद समिति एवीएन ने पनामा के राष्ट्रपति, अन्य अधिकारियों, पनामा की मुख्य एयरलाइन कंपनी कोपा सहित पनामा की कई कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की थी जिसके घंटों बाद पनामा का यह शासकीय आदेश आया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भाजपा का स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं से क्या बोले पीएम मोदी...