गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vandalism in Pakistan, 3 killed over love affair
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 जून 2023 (19:13 IST)

पाकिस्तान में बर्बरता, प्रेम संबंधों को लेकर 3 की हत्या, एक के नाक-कान काटे

पाकिस्तान में बर्बरता, प्रेम संबंधों को लेकर 3 की हत्या, एक के नाक-कान काटे - Vandalism in Pakistan, 3 killed over love affair
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अलग-अलग घटनाओं में 'झूठी शान के नाम पर' 2 किशोरियों एवं 1 पुरुष की कथित रूप से हत्या कर दी गई जबकि एक व्यक्ति के नाक-कान काट डाले गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सरगोधा जिले में नसीर अहमद को अपनी 19 वर्षीय बेटी पर अपने ही क्षेत्र के मुख्तार से प्रेम-संबंध का संदेह था।
 
पुलिस ने बताया कि पहली घटना में पंजाब में राजधानी लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले में नसीर अहमद को अपनी 19 वर्षीय बेटी पर अपने ही क्षेत्र के मुख्तार से प्रेम-संबंध का संदेह था। पुलिस ने कहा कि सोमवार को अहमद ने पहले अपने घर में अपनी बेटी की हत्या कर दी गई और फिर वह मुख्तार के यहां गया एवं उसे चाकू घोंपकर मार डाला। पुलिस के अनुसार अहमद ने बाद में आत्मसमर्पण कर दिया।
 
एक अन्य घटना में यहां से करीब 170 किलोमीटर दूर चिनियोट में अहमद शेर ने 'परिवार की इज्जत को ठेस पहुंचाने' को लेकर अपनी बहन (18) की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार अहमद ने बहन की हत्या करने के बाद उसका शव नाली में फेंक दिया।
 
पुलिस के अनुसार शेर ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वह तो अपनी बहन के प्रेमी की भी जान लेना चाहता था लेकिन वह युवक उसे शहर में नहीं मिला। तीसरी घटना में चिनियोट में 5 भाइयों ने उनकी बहन से कथित प्रेम संबंध रखने को लेकर एक व्यक्ति के नाक-कान काट डाले।
 
पुलिस ने बताया कि बख्श, रियाज, अता, अहमद और मुख्तार को अपनी बहन पर नसीर के साथ प्रेम संबंध होने का संदेह था, इसलिए उन्होंने पहले अपनी बहन को बुरी तरह पीटा, फिर नीसर के नाक-कान काटकर फरार हो गए।
 
पुलिस ने संदिग्धों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और उनमें से 1 को गिरफ्तार भी किया है। पाकिस्तान में झूठी शान के नाम पर हत्या की घटनाएं आम हैं। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के अनुसार प्रतिवर्ष देश में झूठी शान के नाम पर 1,000 से अधिक महिलाओं की हत्या कर दी जाती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta