• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. us ukraine talks in saudi to negotiate partial ceasefire with russia aimed at negotiating ceasefire
Last Modified: दुबई , सोमवार, 24 मार्च 2025 (22:12 IST)

रूस के साथ चल रही जंग पर लगेगा विराम? UAE में हुई बातचीत का क्या निकला हल

रूस के साथ चल रही जंग पर लगेगा विराम? UAE में हुई बातचीत का क्या निकला हल - us ukraine talks in saudi to negotiate partial ceasefire with russia aimed at negotiating ceasefire
अमेरिकी वार्ताकारों ने यूक्रेन में प्रस्तावित आंशिक युद्धविराम के विषय पर यूक्रेनी टीम के साथ पृथक बातचीत के एक दिन बाद सोमवार को रूस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर 3 साल से चल रहे युद्ध को रोकने के प्रयासों को कमजोर करने का आरोप लगाया है।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस और यूक्रेन के नेताओं से बातचीत करने के बाद बुधवार को दोनों युद्धरत देश (रूस और यूक्रेन) सीमित युद्धविराम पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए थे। लेकिन रूस और यूक्रेन ने इस बात पर अलग-अलग विचार व्यक्त किए कि किन लक्ष्यों पर हमला करना वर्जित होगा।
 
(अमेरिकी) व्हाइट हाउस ने कहा कि इसमें "ऊर्जा और बुनियादी ढांचे" को भी शामिल किया जाएगा। क्रेमलिन (रूसी पक्ष) ने घोषणा की कि समझौते में "ऊर्जा बुनियादी ढांचे" को खास रूप से संदर्भित किया गया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वे चाहेंगे कि रेलवे और बंदरगाहों को सुरक्षा मिले।
 
रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों तास और आरआईए-नोवोस्ती ने बताया कि अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों ने सुबह सऊदी अरब की राजधानी में मुलाकात की। अमेरिका और यूक्रेन की टीम रविवार को रियाद में मिलीं।
 
यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार सेरही लेशचेंको ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल सोमवार को रियाद में रहेगा और अमेरिकियों से पुनः वार्ता की उम्मीद है। इस बीच रूस और यूक्रेन दोनों ने एक-दूसरे पर हमला जारी रखा। रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि एक यूक्रेनी ड्रोन ने दक्षिणी रूस में एक तेल पंपिंग स्टेशन पर हमला किया। इसने कहा कि पंपिंग स्टेशन तक पहुंचने से पहले ही ड्रोन को मार गिराया गया।
 
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने सोमवार को कहा कि रूसी सेना राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 30 दिनों के लिए ऊर्जा सुविधाओं पर हमले को रोकने के आदेश का पालन कर रही है। भाषा Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में आरक्षण के मुद्दे पर गलत सूचनाएं फैला रही भाजपा : कांग्रेस