• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Navy, American Soldiers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (17:40 IST)

सैनिक के अवशेष हमारे नहीं : अमेरिकी नौसेना

सैनिक के अवशेष हमारे नहीं : अमेरिकी नौसेना - US Navy, American Soldiers
सिंगापुर। अमेरिकी नौसेना ने कहा है कि मरीन गोताखोरों ने जिस सैनिक के अवशेष खोजे थे वह अमेरिकी सैनिक नहीं था और मेडिकल जांच के बाद उन्हें मलेशिया नौसेना को सौंप दिया गया है।
 
अमेरिकी नौसैना के सातवें बेड़ें ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि पहले यह माना जा रहा था कि ए अवशेष अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस जॉन एस मकैन पर तैनात सैनिक के होंगे लेकिन चिकित्सकीय जांच के बाद इन्हें मलेशिया को लौटा दिया गया।
 
गौरतलब है कि सोमवार को अमेरिकी विध्वंसक युद्धपोत और एक मर्चेंट जहाज के बीच टक्कर के बाद 10 अमेरिकी नौसैनिक लापता हो गए थे जिनकी तलाश के लिए अंतरराष्ट्रीय राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
 
मंगलवार को अमेरिकी नौसेना और मरीन गोताखोरों ने नष्ट हुए अमेरिकी युद्धपोत के भीतर से कुछ मानव अवशेष बरामद किए थे जिनकी बाद में डीएनए जांच की गई और इन्हें उन 10 अमेरिकी नौसेनिकों के परिजनों से मिलान किया गया लेकिन ए नमूने मेल नहीं खा सके। इसके बाद अमेरिका ने इन्हें मलेशिया नौसेना को सौंप दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
निजता पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद मंथन का दौर शुरू