• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. us lifts bounties taliban sirajuddin haqqani relase george glezmann
Written By
Last Modified: काबुल , रविवार, 23 मार्च 2025 (17:15 IST)

तालिबान के खूंखार आतंकियों को लेकर अमेरिका का बड़ा फैसला

तालिबान के खूंखार आतंकियों को लेकर अमेरिका का बड़ा फैसला - us lifts bounties taliban sirajuddin haqqani relase george glezmann
अमेरिका ने 3 प्रमुख तालिबान नेताओं के सिर पर घोषित इनाम वापस ले लिये हैं। इनमें अफगानिस्तान के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी भी शामिल हैं, जो एक शक्तिशाली नेटवर्क (हक्कानी नेटवर्क) के प्रमुख हैं, जिस पर पश्चिम समर्थित पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ हमले का आरोप है। 
 
सिराजुद्दीन हक्कानी का नाम अब अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट 'रिवॉर्ड्स फॉर जस्टिस' पर नहीं दिख रहा है। हक्कानी ने जनवरी 2008 में काबुल के सेरेना होटल पर हमले की योजना बनाने की बात स्वीकार की थी। इस हमले में अमेरिकी नागरिक थॉर डेविड हेलेसा समेत 6 लोग मारे गए थे। हालांकि एफबीआई की वेबसाइट पर वांछित के तौर पर हक्कानी का पोस्टर अब भी मौजूद है।
 
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने हक्कानी, अब्दुल अजीज हक्कानी और याह्या हक्कानी के सिर पर घोषित इनाम वापस ले लिया है। कानी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, "ये तीन व्यक्ति (हक्कानी बंधु) दो भाई और एक चचेरे भाई हैं।" भाषा
ये भी पढ़ें
Rana Sanga Controversy: औरंगजेब विवाद के बीच राणा सांगा पर छिड़ा युद्ध, SP सांसद ने बताया गद्दार