शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US happy with North Korea
Written By
Last Modified: टोकियो , शनिवार, 21 अप्रैल 2018 (10:55 IST)

उत्तर कोरिया से अमेरिका खुश, जापान अब भी नाराज

उत्तर कोरिया से अमेरिका खुश, जापान अब भी नाराज - US happy with North Korea
टोकियो। उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल परीक्षण रोकने का संकल्प लेने के बारे में जहां जापान ने कहा है कि वह संतुष्ट नहीं है और उ. कोरिया पर उसकी दबाव की नीति जारी रहेगी, वहीं दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया का यह कदम परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में एक सार्थक प्रगति है।
 
जापान के रक्षामंत्री इत्सुनोरी ओनोडेरा ने वॉशिंगटन में पत्रकारों से कहा कि हम संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने छोटी एवं मध्यम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को छोड़ने का जिक्र नहीं किया है। ओनोडेरा ने कहा कि सामूहिक विनाश करने वाले परमाणु हथियारों एवं मिसाइलों के हथियारों के खात्मे तक वे प्योंगयांग पर दबाव बनाने की नीति जारी रखेंगे।
 
वहीं दक्षिण कोरिया ने इसे परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में एक सार्थक प्रगति बताते हुए उत्तर कोरिया की सराहना की। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उत्तर कोरिया का निर्णय परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में एक सार्थक प्रगति है, जैसा विश्व चाहता है।
 
उत्तर कोरिया की इस घोषणा के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह उत्तर कोरिया और पूरे विश्व के लिए एक अच्छी खबर है और एक बड़ी प्रगति है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे किम के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर उत्साहित हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में माओवादियों से मुठभेड़, सीआरपीएफ अधिकारी शहीद