रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh
Written By
Last Updated :रायपुर , शनिवार, 21 अप्रैल 2018 (11:38 IST)

छत्तीसगढ़ में माओवादियों से मुठभेड़, सीआरपीएफ अधिकारी शहीद

छत्तीसगढ़ में माओवादियों से मुठभेड़, सीआरपीएफ अधिकारी शहीद - Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित सुकमा जिले के घने जंगल में माओवादियों के साथ गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
 
पुलिस उपमहानिरीक्षक (दक्षिण बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि किस्ताराम पुलिस थाना अंतर्गत इलाके में बीती रात जब सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन की टीम तलाश अभियान पर निकली थी तभी गोलीबारी की यह घटना हुई।
 
उन्होंने बताया कि घटना में सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) अनिल कुमार मौर्य शहीद हो गए। मौर्य मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाश अभियान शुरू किया है। इलाका राजधानी रायपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित है। (भाषा)