• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese man has a lighter removed from his stomach after 'swallowing it by mistake 20 YEARS AGO'
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (16:40 IST)

बीस साल पहले गलती से निगला लाइटर निकाला

south-west China
पेइचिंग। दक्षिण-पश्चिम चीन में एक चालीस वर्षीय मरीज ने अस्पताल में डॉक्टरों को बताया कि उसके पेट में दर्द रहता है। उसके मल में खून भी आ रहा था, इस कारण से वह जांच के लिए डॉक्‍टर के पास गया। एंडोस्‍कोपी के दौरान डॉक्‍टर को उसके पेट के अंदर कोई लंबी काली चीज दिखाई दी। 
 
खास बात यह है कि हाल ही में जब इस आदमी के पेट का ऑपरेशन किया गया तो इसके अंदर से एक सिगरेट लाइटर निकला जोकि पिछले 20 सालों से इस आदमी के पेट के अंदर पड़ा हुआ था। डॉक्टरों ने दस मिनट के ऑपरेशन के बाद 3.6 इंच लम्बा प्लास्टिक का लाइटर निकाला।  
 
यह मामला चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू में रहने वाले एक आदमी का है। डॉक्‍टर ने उससे कहा कि शायद ये लाइटर है तब उस आदमी ने बताया कि 20 साल पहले उसने गलती से लाइटर निगल लिया था। बीस सालों तक पेट में रहने की वजह से लाइटर में जंग लग चुकी थी। 
 
डॉक्‍टरों का कहना है कि अगर लाइटर उस आदमी की आंतों में चला जाता तो हालात जानलेवा भी हो सकते थे। लाइटर के अंदर बुटाने (एक तरह का कम्‍पाउंड) भरा हुआ था और अच्‍छी बात यह है कि वह पेट के अंदर लीक नहीं हुआ था। 
 
फिलहाल वह व्‍यक्ति अस्‍पताल में ही भर्ती है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
ये भी पढ़ें
12 साल तक के बच्चों से दुष्कर्म मामले में फांसी पर विचार