करोड़ों खर्च करने के बाद राष्ट्रपति चुनाव से हटे अरबपति ब्लूमबर्ग, जानिए वजह...
वाशिंगटन। अमेरिकी मीडिया टाइकून माइकल ब्लूमबर्ग ने सुपर ट्यूजडे में जबरदस्त हार के बाद बुधवार को कहा कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दावेदारी की दौड़ से हट रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने बिडेन के समर्थन का ऐलान किया।
ब्लूमबर्ग ने बयान जारी कर कहा कि तीन महीने पहले, मैं डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए राष्ट्रपति पद के दावेदारी की दौड़ में शामिल हुआ। आज मैं डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए ही इस दौड़ से हट रहा हूं क्योंकि मुझे यह स्पष्ट हो गया है कि इसमें बने रहने से यह उपलब्धि हासिल करने में कठिनाई होगी।
न्यूयार्क के मेयर रह चुके ब्लूमबर्ग ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दावेदारी के लिए प्रचार में करीब 40.9 करोड़ डॉलर खर्च किए थे, लेकिन सुपर ट्यूजडे में 14 राज्यों में से एक भी राज्य में जीत हासिल नहीं कर सके।