• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US army attacks IS
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (09:41 IST)

लीबिया में आईएस ठिकानों पर अमेरिकी हमले

लीबिया में आईएस ठिकानों पर अमेरिकी हमले - US army attacks IS
वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने लीबिया के सिर्ते में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों को निशाना बनाकर सोमवार को कई हवाई हमले किए। 
          
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाली सरकार ने आईएस के खिलाफ हमले करने का अनुरोध किया था। लीबिया के प्रधानमंत्री फयाज अल सराज ने टीवी पर दिए अपने भाषण में कहा है कि इन हमलों से भारी जानमाल की क्षति हुई है। हमले बंदरगाह वाले शहर सिर्ते पर किए गए हैं जिसे आईएस का गढ़ माना जाता है।  
       
अमेरिकी सुरक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा कि अमेरिकी सेना ने सिर्ते शहर में स्थित आई एस के दो ठिकानों पर हमले किए। उन्होंने कहा कि पहला हमला आई एस के टैंक पर किया गया जबकि दूसरा उसके वाहनों को निशाना बना कर किया गया। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
आनंदीबेन के इस्तीफे पर उठे सवाल, निशाने पर भाजपा और मोदी...