पाकिस्तान को अमेरिका से 90 करोड़ डॉलर की मदद
अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में एक ऐसा सैन्य विधेयक पास कर दिया है जिसमें पाकिस्तान को 90 करोड़ डॉलर की आर्थिक व अन्य मदद का वायदा किया गया है।
विदित हो कि इससे पहले पेंटागन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्तान खतरनाक हक्कानी गुट के खिलाफ वांछित कदम उठा रहा है। वर्ष 2017 के लिए यूएस नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन कानून को शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में पास कर दिया है।
विधेयक में पाकिस्तान को मिलने वाली मदद को 1.1 अरब डॉलर तक सीमित किया गया है जिसमें से 90 करोड़ डॉलर की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। विधेयक में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान को कुछ भुगतान की राशि राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी विविध प्रावधानों के अंतर्गत होगी।
पाक समाचार पत्र 'डॉन' में कहा गया है कि इस प्रमाणन के बाद 45 करोड़ डॉलर की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस वर्ष पहले 30 करोड़ डॉलर दिया जाना तय था, लेकिन अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर की अस्वीकृति के बाद इस पर रोक लगा दी गई थी।
इस विधेयक पर अगले सप्ताह सीनेट में स्वीकृति प्राप्त की जाएगी। हालांकि यह एक सर्वसम्मति से पास विधेयक है, इसलिए उम्मीद की जाती है कि इस विधेयक का कोई विरोध नहीं होगा।