• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver rates increased
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (15:46 IST)

सोना चमका, चांदी भी 150 रुपए चढ़ी

सोना चमका, चांदी भी 150 रुपए चढ़ी - Gold, Silver rates increased
नई दिल्ली। वैवाहिक मांग आने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए चमककर 29 हजार 250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई और यह 150 रुपए की तेजी के साथ 41 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 
 
विदेशी बाजार में सप्ताहांत पर शुक्रवार को सोने में मामूली बढ़त रही। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना का असर कीमतों में पहले ही समायोजित हो चुका है और इसलिए अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े आने का पीली धातु पर दबाव नहीं देखा गया। शुक्रवार की बढ़त के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में चार सप्ताह में पहली साप्ताहिक गिरावट रही।
 
विश्लेषकों का मानना है कि अब निवेशकों के दिमाग में सबसे बड़ा कारक अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। जनवरी में उनके पदभार संभालने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि उनकी क्या नीतियां हैं और उनका मुद्रास्फीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत का मुंहतोड़ जवाब, बौखलाए पाक ने दी धमकी