मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. U.S. Postal Service, Copyright Infringement, America
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (17:05 IST)

गलत डाक टिकट से अमेरिकी डाक सेवा को लगा साढ़े तीन मिलियन डॉलर का चूना

U.S. Postal Service
न्यूयॉर्क। वर्ष 2010 में अमेरिका की डाक टिकट सेवा द्वारा गलती से लेडी लिबर्टी की लास वेगास स्थित प्रतिकृति के चित्र वाला एक स्टैंप छाप देने के कारण अमेरिका की डाक सेवा को कॉपीराइट उल्लंघन के लिए साढ़े तीन मिलियन डॉलर का चूना लगा।


मीडिया की एक खबर के मुताबिक, 2010 में स्टांप डिजाइन कार्य के तहत अमेरिकी डाक सेवा ने गलती से लॉस वेगास स्थित प्रतिकृति को वास्तव में 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' मान लिया।

'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने खबर दी है कि अब संघीय अदालत ने फैसला दिया है कि डाक कार्यालय को प्रतिकृति के कॉपीराइट उल्लंघन के लिए साढ़े तीन मिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा। कलाकार रॉबर्ट डेविडसन की प्रतिमा लॉस वेगास में न्यूयॉर्क-न्यूयॉर्क कैसिनो में स्थित है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल की सजा