• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya, loan recovery, Indian Bank, UK highcourt
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (16:37 IST)

विजय माल्या को ब्रिटिश हाईकोर्ट से बड़ा झटका, लंदन की संपत्तियां होंगी जब्त

विजय माल्या को ब्रिटिश हाईकोर्ट से बड़ा झटका, लंदन की संपत्तियां होंगी जब्त - Vijay Mallya, loan recovery, Indian Bank, UK highcourt
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) अरिजित बसु ने शुक्रवार को कहा कि शराब कारोबारी विजय माल्या पर बकायों की अधिकतम वसूली के लिए भारतीय बैंक ब्रिटेन की सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। माल्या भारत से भाग कर ब्रिटेन में रह रहे हैं। वहां की एक अदालत ने वहां उनकी संपत्तियों की जांच करने तथा उन्हें जब्त करने का अधिकार दे दिया है।


बसु ने कहा, हम अदालत के आदेश से काफी खुश हैं। हमें उम्मीद है इस तरह के आदेश से हम संपत्तियां को वसूल लेंगे। बसु ने कोई आंकड़ा दिए बिना कहा, हमें उम्मीद है कि हमारे बकाए की ठीक-ठाक वसूली हो जाएगी। माल्या के खिलाफ देश के अंदर वसूली की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी संपत्तियों की नीलामी कर बैंकों के समूह के 963 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि किंगफिशर एयरलाइंस को 13 बैंकों के समूह ने ऋण दिया था। भारतीय स्टेट बैंक की इसमें सर्वाधिक हिस्सेदारी है। ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने हाल में एक आदेश में माल्या से ॠण वसूली के लिए भारतीय बैंकों के पक्ष में महत्वपूर्ण आदेश जारी किए। इसके तहत वसूली की कार्रवाई के लिए अधिकारी और एजेंट माल्या के लंदन स्थित ठिकानों में प्रवेश कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उचित बल प्रयोग भी कर सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डोनाल्‍ड ट्रंप के 2020 के चुनाव अभियान के झंडे बना रही है चीनी कंपनी