रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Naxalite encounter, Chhattisgarh, Security forces, Blast
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (16:56 IST)

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, एक जवान घायल - Naxalite encounter, Chhattisgarh, Security forces, Blast
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। इस घटना में डीआरजी का एक जवान भी घायल हुआ है।


दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र अंतर्गत पेदाडब्बा गांव के जंगल में पुलिस दल ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। इस घटना में एक जवान भी घायल हुआ है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र में जिला बल और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त में रवाना किया गया था। दल के पेदाडब्बा गांव के जंगल में पहुंचने पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया और पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।
इस घटना में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे नक्सली वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस दल द्वारा बाद में घटनास्थल की तलाशी लेने पर वहां तीन नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। घायल जवान को बाहर निकाला जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गलत डाक टिकट से अमेरिकी डाक सेवा को लगा साढ़े तीन मिलियन डॉलर का चूना