शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump Tweets Pic Of Dog Who Chased Baghdadi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019 (09:20 IST)

ISIS चीफ बगदादी के खात्मे के मिशन का हिस्सा था बहादुर कुत्ता, ट्रंप ने Twitter पर शेयर किया फोटो

ISIS चीफ बगदादी के खात्मे के मिशन का हिस्सा था बहादुर कुत्ता, ट्रंप ने Twitter पर शेयर किया फोटो - Trump Tweets Pic Of Dog Who Chased Baghdadi
अमेरिका सेना ने ISIS के चीफ अबू बकर अल बगदादी का खात्मा कर दिया। बगदादी का पीछा करने वाले अमेरिकी सेना के कुत्तों में से जो कुत्ता घायल हो गया था, वह अब ठीक हो गया और सोमवार को ड्यूटी पर लौट आया। अमेरिकी सेना की कार्रवाई के दौरान अबु बकर अल बगदादी को खुद बम से उड़ाना पड़ा था। खबरों के मुताबिक इस बहादुर कुत्ते ने बगदादी के ठिकाने का पता लगाया था।
 
सोमवार की देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस कुत्ते की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। अमेरिकी सेना के इस विशेष कुत्ते की फोटो शेयर कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा- ग्रेट जॉब।
 
अब तक इस कुत्ते का नामकरण नहीं किया गया है। इससे पूर्व जनरल मार्क मिले ने भी कहा था कि अभी हम कुत्ते का नाम जारी नहीं कर रहे हैं।
 
जनरल मार्क मिले ने कहा कि इस कुत्ते ने सीरिया में विशेष बलों के हमले के दौरान एक 'जबरदस्त सेवा' का प्रदर्शन किया, जिसके कारण आईएसआईएस के नेता की मृत्यु हो गई।
 
बगदादी की मौत की घोषणा करते वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उत्तरी सीरिया में एक अंधेरी भूमिगत सुरंग में आईएआईएस सरगना बगदादी का पीछा करने वाले अमेरिकी सेना के कुत्तों में से एक कुत्ता घायल हो गया।
 
बगदादी ने शनिवार शाम सीरिया के इदलिब प्रांत में एक सुरंग में अमेरिका के विशेष बलों के हमले के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया था। वह अपने परिवार और कुछ गुर्गों के साथ सुरंग में छिपा हुआ था।
ये भी पढ़ें
इंदौर में अस्पताल के पास लगी भीषण आग, ताबड़तोड़ मरीजों को किया गया शिफ्ट