मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Abu Bakr al Baghdadi Is Dead
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (14:17 IST)

ऐसे हुआ आतंक के आका अबू बकर अल बगदादी का खात्मा, पढ़िए पूरी कहानी

ऐसे हुआ आतंक के आका अबू बकर अल बगदादी का खात्मा, पढ़िए पूरी कहानी - Abu Bakr al Baghdadi Is Dead
खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का आका अबू बकर अल बगदादी मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक आत्मघाती हमले में बगदादी मारा गया है। बगदादी की मरने की खबरें पहले भी आती रही हैं, लेकिन मौत की खबर के बाद उसका एक नया वीडियो सामने आ जाता था।
 
अमेरिका विशेष बलों की कार्रवाई में सेना बगदादी को जिंदा पकड़ना चाहती थी, लेकिन उसने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि अमरीकी सेना ने शनिवार की रात सीरिया में एक ऑपरेशन किया जिस दौरान बगदादी ने अपने आपको आत्मघाती जैकेट के धमाके से उड़ा दिया।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि ऑपरेशन में किसी अमेरिकी सैनिक की मौत नहीं हुई है। बगदादी के कई गुर्गे मारे गए हैं और कुछ को जिंदा भी पकड़ा गया है। अमेरिकी कार्रवाई में 8 हेलीकॉप्टर तथा लड़ाकू विमान शामिल थे। विशेष बलों द्वारा की गई कार्रवाई में अल बगदादी समेत 9 लोगों के मारे जाने की खबर है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के यूएस स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज ने रात में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार सैनिकों और मिलिट्री कुत्तों ने बगदादी का पीछा। जब सुरंग में जब उसे रास्ता नहीं मिला तो उसने खुद को ब्लास्ट कर उड़ा लिया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अपने कत्ले आम के लिए दुनिया भर में खौफ पैदा करने वाला बगदादी आखिरी पलों रो रहा था, गिड़गिड़ा रहा था। वे बेहद खौफ में था, उसे अपनी मौत साफ नजर आ रही थी।
 
बताया जा रहा है कि इस हमले में बगदादी दो बीवियां और 3 बच्चों के मारे जाने की खबर हैं। ब्रिटेन की एक संस्था के अनुसार बगदादी इदलिब में बारिशा गांव के एक मकान में छुपा हुआ था।
 
जब अमेरीकी सेना यहां पहुंची तो कुछ देर दोनों ओर से गोलियां चलीं और उसके बाद बगदादी ने खुद को उड़ा लिया। चश्मदीदों का हवाला देते हुए संस्था ने कहा कि कार्रवाई के बाद अमेरिका सुरक्षा बल एक शव को बाहर ले जाते दिखे जो अल बगदादी का ही माना जा रहा है। 
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा था कि अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है। उन्होंने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि वह किस संबंध में ऐसा कह रहे थे।
 
इसके अलावा सीरियाई मीडिया ने इराकी सूत्रों के हवाले से कहा कि इराक ने अल-बगदादी के ठिकाने को लेकर गुप्त सूचना दी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पिछले कुछ वर्षों में कई बार बगदादी की मौत की अफवाहें सामने आई हैं लेकिन वे बार-बार सामने आकर सबको चौंका देता था।