शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दिल का दौरा, इलाज के लिए मिली जमानत
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (22:11 IST)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दिल का दौरा, इलाज के लिए मिली जमानत

Nawaz Sharif | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दिल का दौरा, इलाज के लिए मिली जमानत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने अल-अजीजिया इस्पात मिल भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शनिवार को स्वास्थ्य और मानवीय आधारों पर जमानत दे दी। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को शरीफ को लाहौर में अस्पताल में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ा था।

इससे पहले सोमवार देर रात प्लेटलेट में भारी गिरावट के बाद शरीफ (69) को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो कार्यालय से लाहौर के एक अस्पताल ले जाया गया था।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने शनिवार शाम शरीफ को स्वास्थ्य तथा मानवीय आधार पर मंगलवार तक के लिए जमानत दे दी। शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ ने शनिवार सुबह उनकी जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

अदालत को बताया गया कि शरीफ को शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें बिना देरी किए रिहा किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें
इस वर्ष भी जवानों के साथ दिवाली मनाने LoC जा सकते हैं PM नरेंद्र मोदी