मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. donald trump apple iphone 11 home button swipe gestures tim cook
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (18:44 IST)

आईफोन से होम बटन हटाने के लिए ट्रंप ने Apple पर तंज कसा

आईफोन से होम बटन हटाने के लिए ट्रंप ने Apple पर तंज कसा - donald trump apple iphone 11 home button swipe gestures tim cook
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple प्रमुख टिम कुक पर एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है जिसमें उन्होंने आईफोन होम बटन हटाने पर दु:ख जाहिर किया। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया- 'टिम के लिए : आईफोन पर बटन, स्वाइप से ज्यादा बेहतर था।'
 
ट्रंप ने मार्च 2017 में एंड्रॉयड फोन छोड़कर आईफोन का इस्तेमाल शुरू किया था और उसी साल एप्पल ने अपने शीर्ष मॉडलों से फिजिकल होम बटन को हटा दिया था।
सितंबर में एप्पल की ओर से जारी आईफोन 11 की बजाय पूर्व में किया गया यह बदलाव राष्ट्रपति के गुस्से का कारण बना है। यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने इस विशाल कंपनी के डिजाइन पर नापसंदगी जाहिर की है।
 
सितंबर 2013 में आईफोन की स्क्रीन बड़ी नहीं होने को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा था कि सैमसंग उसका (आईफोन का) व्यापार कब्जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दुबई में पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक, बेचने वाले को होगी जेल या जुर्माना