शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Truck hanging at a height of 70 feet above the river
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (16:09 IST)

नदी के ऊपर 70 फुट ऊंचाई पर लटका ट्रक, चालक को बचाया

River
चेसापीक। अमेरिका के वर्जीनिया में दमकलकर्मियों ने एक ट्रक चालक को बचाया जिसका ट्रैक्टर-ट्रेलर एक पुल की रेलिंग को तोड़कर एक नदी के ऊपर 70 फुट की ऊंचाई पर लटक गया।

चेसापीक दमकल विभाग ने एक टि्वटर पोस्ट में बताया कि तेज हवा चलने से वायने बी. बून सोमवार सुबह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। उसे उसके ट्रक से बाहर निकालना पड़ा जो एलिजाबेथ नदी पर बने एक पुल के एक तरफ झूल रहा था।

उसने बताया कि दमकलकर्मियों ने उस तक पहुंचने के लिए कई जटिल प्रयास किए और इलाके में तूफान के बावजूद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दमकल विभाग के अनुसार, बून को अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है। हालांकि उसे जानलेवा चोटें नहीं आई हैं। (भाषा) 
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर