सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Thank you to all my colleagues and campaign team
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (22:53 IST)

Thank You समर्थन के लिए, अब सोमवार को मिलते हैं...ऋषि सुनक बोले

Thank You समर्थन के लिए, अब सोमवार को मिलते हैं...ऋषि सुनक बोले - Thank you to all my colleagues and campaign team
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतीय मूल के पहले सांसद के तौर पर शामिल होकर इतिहास रचने वाले ऋषि सुनक ने शनिवार को अपनी टीम और समर्थकों को धन्यवाद देकर अपना ‘रेडी फॉर ऋषि’ प्रचार अभियान समाप्त किया।
 
अधिकतर सर्वेक्षण और मीडिया की खबरों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बोरिस जॉनसन का स्थान लेने के लिए हुए चुनाव के जब सोमवार को परिणाम आएंगे तो विदेश मंत्री लिज ट्रस विजयी होंगी लेकिन सुनक ने ट्वीट करके जीत की उम्मीद जताई।
 
उन्होंने कहा कि मतदान अब बंद हो गया है। मेरे सभी साथियों, प्रचार दल और मुझसे मिलने आए सभी सदस्यों को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। सोमवार को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें
भारत 2029 तक बन सकता है तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था