टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट, मस्क की कंपनी को लेकर क्या बोले ट्रंप?
Tesla Share : एलन मस्क की कार निर्माता कंपनी टेस्ला के शेयर की कीमतों में गुरुवार को भारी गिरावट आई। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में टेस्ला का समर्थन किया।
ट्रंप और मस्क के बीच कुछ दिन पहले हुए सार्वजनिक विवाद के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति का यह कदम चौंकाने वाला है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'मैं चाहता हूं कि एलन और हमारे देश के सभी व्यवसाय फलें-फूलें।'
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हर कोई कह रहा है कि मैं एलन की कंपनियों को अमेरिकी सरकार से मिलने वाली अगर सभी नहीं, तो कुछ बड़े पैमाने पर मिलने वाली सब्सिडी को छीनकर बर्बाद कर दूंगा। ऐसा नहीं है। कंपनियां जितना बेहतर करेंगी, अमेरिका उतना ही बेहतर करेगा, और यह हम सबके हित में होगा।'
हालांकि, इस पोस्ट के बावजूद टेस्ला के शेयरों में गिरावट नहीं थम पाई, क्योंकि कंपनी ने एक और तिमाही में निराशाजनक वित्तीय नतीजे पेश किए। मस्क ने अगले साल कुछ संभावित कठिन तिमाहियों की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि तिमाही नतीजों में टेस्ला का प्रॉफिट 16% घटकर 1.17 बिलियन डॉलर रह गया। इससे निवेशकों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते टेस्ला के शेयरों में 9% गिरावट दर्ज की गई। कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 1.07 ट्रिलियन हो गया।
edited by : Nrapendra Gupta