सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. teacher left job for porn
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 28 जून 2017 (12:48 IST)

पोर्न के लिए शिक्षिका ने छोड़ दी नौकरी...

teacher
लंदन। एक क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका को पोर्न फिल्मों में पार्ट टाइम काम करने के कारण अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। नीना स्काइ नाम की इस टीचर से जब स्कूल ने पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने को कहा, तो नीना ने इससे इनकार करते हुए कहा कि उन्हें बच्चों को पढ़ाना और सेक्स करना दोनों बहुत पसंद है। 
 
नीना का कहना है कि सेक्स करने की नौकरी करना उनके लिए किसी सपने जैसा था। नीना ने स्कूल को दो-टूक जवाब देते हुए कहा कि वह पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने को तैयार नहीं हैं। स्कूल को जब नीना के पोर्न फिल्मों में काम करने की बात पता चली तो उन्होंने सीधे नीना से बात की। 
 
नीना द्वारा यह काम छोड़ने से इनकार करने पर स्कूल ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। नीना का कहना है कि वह बहुत अच्छी शिक्षिका थीं। सेक्स को अपना शौक बताने वाली नीना का कहना है कि पोर्न फिल्मों में काम करने की वजह से उन्हें स्कूल से नहीं निकाला जाना चाहिए था। 
 
जिस स्कूल में नीना पढ़ाती थीं, उसके बाकी शिक्षकों का मानना था कि नीना का पार्ट टाइम पेशा उन धार्मिक मूल्यों के खिलाफ है जिनकी सीख स्कूल अपने छात्रों को देता है।
ये भी पढ़ें
एक जुलाई से रेलवे में होगा यह बड़ा बदलाव...