शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Taliban
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 जुलाई 2021 (17:14 IST)

तालिबान ने ईद अल अजहा पर किया 80 कैदियों को रिहा

तालिबान ने ईद अल अजहा पर किया 80 कैदियों को रिहा | Taliban
मुख्य बिंदु
  • ईद अल अजहा पर 80 कैदी रिहा
  • अफगान समावेशी इस्लामी सरकार
  • दोहा समझौता
मॉस्को। आतंकवादी संगठन तालिबान ने कहा है कि उसने मुसलमानों के त्योहार ईद अल-अजहा के अवकाश के पहले दिन अफगानिस्तान के 8 प्रांतों में 80 कैदियों को रिहा किया है।
 
1टीवी चैनल ने बुधवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच रविवार को दोहा में मुलाकात के दौरान ईद अल अजहा के अवकाश के दौरान अल्पकालिक युद्धविराम या कैदियों की रिहाई पर सहमति नहीं बन सकने के बाद आतंकवादी संगठन द्वारा कैदियों को रिहा करने की रिपोर्ट आई है।

 
दोहा में तालिबान राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने मंगलवार को सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि वे 'शांतिपूर्ण समाधान' की मांग कर रहे हैं और 'अफगान समावेशी इस्लामी सरकार' चाहते हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी के साथ ही इन दिनों तालिबान की ओर से हिंसा में तेजी देखी जा रही है। सेना की वापसी तालिबान और अमेरिका के बीच पिछले साल फरवरी में दोहा में हुए समझौते के बिंदुओं में से एक थी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
DRDO ने किया नई जनरेशन की Akash Missile का सफल परीक्षण, पलक झपकते ही दुश्मनों के ठिकाने हो जाएंगे तबाह, देखें वीडियो