• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Suicide attack on police station in Swat Valley
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (00:35 IST)

Pakistan: स्वात घाटी में पुलिस थाने पर आत्मघाती हमला, 10 व्यक्तियों की मौत

Pakistan: स्वात घाटी में पुलिस थाने पर आत्मघाती हमला, 10 व्यक्तियों की मौत - Suicide attack on police station in Swat Valley
पेशावर। पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को एक पुलिस थाने पर हुए 'आत्मघाती हमले' में 8 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी। धमाका स्वात घाटी के कबाल थाने में हुआ।
 
थाना परिसर में आतंकवाद-रोधी विभाग और एक मस्जिद भी है। खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी पूरे प्रांत में हाई अलर्ट पर हैं।
 
'डॉन' अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि सोमवार को स्वात के कबाल में आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) पुलिस थाने में हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में 8 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
 
हमले की तुरंत किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हाल के महीनों में पाकिस्तानी तालिबान ने सरकार के साथ संघर्ष विराम खत्म करने के बाद इसी तरह के हमलों का दावा किया है। जियो न्यूज ने बताया कि इससे पहले, जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) शफी उल्लाह गंडापुर ने कहा कि थाने के अंदर दो विस्फोट हुए, जिससे इमारत नष्ट हो गई।
 
पुलिस ने कहा कि कई लोग मलबे में दब गए हैं जबकि घायलों को सैदु शरीफ टीचिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस बीच, आसपास के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई। गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने विस्फोट की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जल्द ही जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।
 
रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि केपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद आजम खान ने भी विस्फोट की कड़ी निंदा की है और संबंधित अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नेपाल से दुबई जा रहे विमान के इंजन में लगी आग, 169 यात्री थे सवार