मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Starving Pakistan bought expensive cars worth Rs 259 billion
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2023 (16:34 IST)

भुखमरी से जूझ रहे पाकिस्तान के 'अजीब शौक', 259 अरब रुपए की महंगी कारें खरीदीं

भुखमरी से जूझ रहे पाकिस्तान के 'अजीब शौक', 259 अरब रुपए की महंगी कारें खरीदीं - Starving Pakistan bought expensive cars worth Rs 259 billion
इस्लामाबाद। चूक की कगार पर खड़े पाकिस्तान ने विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट के बीच बीते 6 महीनों के दौरान 1.2 अरब डॉलर (259 अरब रुपए) महंगी कारों, अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके कलपुर्जों जैसी वस्तुओं के आयात पर खर्च किए हैं। एक रिपोर्ट में यह बताया गया है। पाकिस्तान भारी वित्तीय संकट से गुजर रहा है।
 
देश भारी वित्तीय संकट से गुजर रहा है। उसका विदेशी विनिमय भंडार कम होकर 4 अरब डॉलर रह गया है जिसकी वजह से केंद्रीय बैंक को आवश्यक वस्तुओं के आयात को भी कम करना पड़ा है। 'द न्यूज' की रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परिवहन वाहनों और अन्य वस्तुओं के आयात में कटौती करने के बावजूद अर्थव्यवस्था महंगी लग्जरी गाड़ियों और गैर जरूरी वस्तुओं की खरीद पर होने वाले खर्च की वजह से दबाव में है।
 
इन 6 महीने के दौरान पाकिस्तान ने 53.05 करोड़ डॉलर (118.2 अरब रुपए) में पूर्ण रूप से निर्मित इकाइयों (सीबीयू), अलग-अलग कलपुर्जों में लाए गए उत्पाद (सीकेडी/एसकेडी) की खरीद की। अकेले दिसंबर में ही परिवहन क्षेत्र के लिए 14.07 करोड़ डॉलर का आयात किया गया जिसमें 4.75 करोड़ डॉलर में कारों का आयात हुआ। अखबार के मुताबिक आर्थिक संकट के बावजूद मौजूदा सरकार ने महंगी कारों के आयात से प्रतिबंध हटा लिया है और यह डॉलर में खर्च का प्रमुख कारण बन गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Delhi: बीचबचाव करना पड़ा महंगा, हेडकांस्टेबल पर कर दिया चाकू से हमला