शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. spacecraft took the closest pictures of the sun so far
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (01:23 IST)

अंतरिक्ष यान ने लीं सूर्य की सबसे नजदीकी तस्वीरें, हर जगह दिख रही आग

अंतरिक्ष यान ने लीं सूर्य की सबसे नजदीकी तस्वीरें, हर जगह दिख रही आग - spacecraft took the closest pictures of the sun so far
केप केनवेरल (अमेरिका)। योरपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एक अंतरिक्ष यान ने सूर्य की अब तक की सबसे नजदीकी तस्वीरें ली हैं जिनमें हर जगह छोटी-छोटी अनगिनत आग की लपटें उठती दिखाई देती हैं। वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष यान ‘सोलर ऑर्बिटर’ द्वारा ली गईं पहली तस्वीरें गुरुवार को जारी कीं।
 
यह यान फरवरी में केप केनवेरल से रवाना हुआ था। इसने जब तस्वीरें लीं तो उस समय यह सूर्य से लगभग 7 करोड़ 70 लाख किलोमीटर की दूरी पर यानी कि धरती और सूरज के बीच लगभग आधे रास्ते में था।
 
 यान द्वारा ली गईं सूर्य की इन तस्वीरों में हर जगह छोटी-छोटी अनगिनत आग की लपटें उठती दिखाई देती हैं। योरपीय अंतरिक्ष एजेंसी के परियोजना वैज्ञानिक डेनियल मुलर ने कहा कि टीम ने आग की इन लपटों को ‘कैम्फायर्स’ नाम दिया है। (भाषा)