रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. खराब मौसम के कारण यूएई का पहला मंगल अभियान फिर स्थगित
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (09:15 IST)

खराब मौसम के कारण यूएई का पहला मंगल अभियान फिर स्थगित

UAE | खराब मौसम के कारण यूएई का पहला मंगल अभियान फिर स्थगित
टोकियो। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पहले मंगल अभियान को खराब मौसम के कारण फिर स्थगित कर दिया है। इसका प्रक्षेपण जापान से किया जाना था।
 
मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज (एमएचआई) ने कहा कि यूएई के मंगलयान का नाम 'अमल' या उम्मीद है जिसे जापान के एच-2ए रॉकेट के जरिए बुधवार को दक्षिणी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से रवाना किया जाना था लेकिन इसे शुक्रवार तक के लिए स्थगित किया गया था। अब बुधवार को इसे फिर स्थगित कर दिया गया लेकिन कब तक, यह तारीख नहीं बताई गई है। मित्सुबिशी का एच-2ए रॉकेट यूएई के यान को अंतरिक्ष में ले जाएगा।
यूएई के 'होप मार्स मिशन' ने ट्विटर पर कहा कि अब यह जुलाई अंत में हो सकता है, वहीं मित्सुबिशी ने कहा कि वह आमतौर पर लॉन्च करने की निर्धारित तिथि से कम से कम 2 दिन पहले घोषणा करता है। परियोजना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी किजी सुजुकी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि आने वाले कुछ दिनों में रुक-रुककर छिटपुट बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में इस योजना को स्थगित करना पड़ सकता है।
 
जापान के बड़े हिस्से में करीब 1 सप्ताह से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बन गई है और इसके कारण 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस मंगलयान को फरवरी 2021 तक मंगल पर पहुंचना है, जब यूएई अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाएगा। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
Weather update : दिल्‍ली में उमस से लोग परेशान, कई राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी