रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. South China Sea
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (15:10 IST)

चीन ने दक्षिण चीन सागर में द्वीपों पर हथियार लगाए

चीन ने दक्षिण चीन सागर में द्वीपों पर हथियार लगाए - South China Sea
सैटेलाइट से मिलीं नई तस्वीरें दिखाती हैं कि चीन ने दक्षिण चीन सागर में स्वयं के द्वारा बनाए गए कृत्रिम द्वीपों पर हथियारों के एक नए सिस्टम को लगा दिया है। यह ऐसा कदम है जो सभी पड़ोसी देशों के लिए खतरे की घंटी है। 
 
एशिया मैरीटाइम ट्रांस्परेंसी इनिशिएटिव द्वारा जारी की गईं इन तस्वीरों में एंटी-एयरक्राफ्ट बंदुकें और अन्य खतरनाक हथियारों का सिस्टम दिखाई दिया है। यह सिस्टम क्रुज़ मिसाइल, जो कि फियरी क्रास, मिस्चीफ और सुबी रीफ्स से हमला कर सकती हैं, से सुरक्षा दिलाएगा।  
 
चीन ने पहले ही इन द्वीपों पर मिलिट्री-लेंथ एयरस्ट्रीप्स (जिनसे लड़ाकू विमान उड़ सकें) बना लिए हैं। यह सभी रिपोर्ट एएमटीआई (वांशिगटन स्थित सेंटर फॉर स्ट्रेट्जी एंड इंटरनेशनल स्ट्डीज़) द्वारा पेश की गई हैं। 
 
एएमटीआई के मुताबिक बीजिंग अपने कृत्रिम द्वीपों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। दक्षिण चीन सागर में किसी भी तरह के हमले से सुरक्षा के लिए चीन तैयार है। यूएस या अन्य किसी द्वारा किए गए संभावित हमले के समय चीन के यही हथियार जवाब देंगे। 
ये भी पढ़ें
डिजिटल भुगतान पर इनामों की बारिश, लकी ड्रॉ करेगा मालामाल...