बोसासो। सोमालिया में पंतलैंड क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक अभियान में आतंकवादी संगठन अल शबाब के 18 आतंकवादियों को मार गिराया।
वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी कर्नल मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि 4 दिवसीय अभियान के दौरान हमने 18 आतंकवादियों को मार गिराया और उनके 6 ठिकानों को भी नष्ट कर दिया। अभियान के दौरान आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
इन सुरक्षा बलों को अमेरिका समर्थित सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त था, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अभियान में अमेरिकी सैनिक शामिल थे या नहीं? (वार्ता)