• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Police Sub Inspector
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जुलाई 2017 (10:21 IST)

लखनऊ में पुलिस उपनिरीक्षक ने की गोली मारकर आत्महत्या

लखनऊ में पुलिस उपनिरीक्षक ने की गोली मारकर आत्महत्या - Police Sub Inspector
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में लखनऊ के गाजीपुर क्षेत्र में पुलिस उपनिरीक्षक राहुल पांडेय ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज इलाके के रहने वाले 32 वर्षीय पांडेय फैजाबाद कैंट थाने में तैनात थे। उनकी पत्नी कांस्टबेल प्रतिम दुबे यहां गाजीपुर थाने में तैनात हैं। 
 
राहुल ने इंदिरानगर स्थित आवास पर रविवार देर रात खुद को गोल मार ली। गंभीर हालत में पांडेय को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आत्महत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में युवती से गैंगरेप