मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. snow storm in US Denver, 2000 flights cancles
Written By
पुनः संशोधित रविवार, 14 मार्च 2021 (09:11 IST)

अमेरिका के डेनवर में भीषण बर्फीला तूफान, 2,000 उड़ानें रद्द

डेनवर। अमेरिका के कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण दो हजार से अधिक उड़ानों को रद्द किया गया है।
 
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की और कहा कि शनिवार दोपहर से शनिवार रात तक डेनवर में 18 से 24 इंच बर्फबारी होने और शिलाखंड गिरने की आशंका है। इसके अलावा ‘फ्रंट रेंज’ तलहटी के कुछ इलाकों में 30 इंच तक बर्फबारी होने की आशंका है।
 
कोलोराडो परिवहन विभाग ने भी सड़कों के बंद होने की आशंका जताते हुए लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने को कहा है।
 
डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता एमिली विलियम्स ने बताया कि शनिवार सुबह हवाई अड्डे पर भीड़-भाड़ रही, लेकिन दिन में करीब 750 उड़ानें रद्द की गईं और रविवार के लिए भी करीब 1,300 उड़ानें रद्द की गई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, आतंकवादी ढेर