गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sikh youth of Indian origin killed in Canada
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (19:06 IST)

कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में भारतीय मूल के सिख युवक की गोली मारकर हत्या

कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में भारतीय मूल के सिख युवक की गोली मारकर हत्या - Sikh youth of Indian origin killed in Canada
टोरंटो। कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में भारतीय मूल के एक 24 वर्षीय सिख युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कनाडा में इस महीने इस तरह की यह दूसरी घटना है। एडमोंटन पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि युवक की पहचान सनराज सिंह के रूप में हुई।
 
3 दिसंबर की रात एडमोंटन में गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। घायल अवस्था में सिंह एक वाहन में बैठे हुए थे। आपातकालीन चिकित्सा सेवा के पहुंचने तक उनकी मौत हो गई। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अन्त्य परीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक सिंह की हत्या की गई है।
 
पुलिस के मुताबिक घटना वाले इलाके से एक वाहन संदिग्ध स्थिति में जाता दिखा था और पहचान के लिए जांच अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज को भी जारी किया। पुलिस ने 3 दिसंबर की रात इलाके में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में भी निवासियों से अवगत कराने को कहा है।
 
ओंटारियो प्रांत में 3 दिसंबर को 21 वर्षीय सिख महिला पवनप्रीत कौर को 'लक्षित' हमले में गोली मार दी गई थी। नवंबर में महकप्रीत सेठी की ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में उच्च विद्यालय की पार्किंग में चाकू मारकर हत्या कर दी गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भारत की 10 डरावनी जगहें जहाँ पसीने आ जाते हैं लोगों को