• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress veena kapoor murdered by son over property dispute
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (16:44 IST)

प्रॉपर्टी के लिए बेटे ने की एक्ट्रेस मां की हत्या, नीलू कोहली बोलीं- सालों के संघर्ष के बाद...

actress murder
Photo - Twitter
मनोरंजन जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पॉपुलर एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या उनके ही बेटे ने कर दी है। इसकी वजह प्रॉपर्टी विवाद बताई जा रही है। 43 वर्षीय बेटे ने अपनी मां वीणा कपूर की हत्या करने के बाद उनकी बॉडी को नदी में फेक दिया। 

 
वीणा कपूर की हत्या करने वाले आरोपी बेटे का नाम सचिन कपूर बताया जा रहा है। करोड़ों के फ्लैट को लेकर सचिन और उसकी मां के बीच विवाद चलरहा था। इस मामले ने पुलिस ने एक्ट्रेस के बेटे से साथ ही उसके नौकर लालू कुमार मंडल को भी गिरफ्तार किया है। 
 
इस शर्मसार करने वाली घटना से हर कोई हैरान है। वीणा कपूर की हत्या के बारे में सुन फिल्म एक्ट्रेस नीलू कोहली का दिल भी कांप उठा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और घटना के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, वीणा जी आप इससे बेहतर डिजर्व करती थीं। मेरा दिल टूट गया है। 
 
उन्होंने लिखा, आपके लिए ये पोस्ट कर रही हूं, क्या बोलूं? आज शब्दहीन हूं। मुझे उम्मीद है कि इतने सालों के संघर्ष के बाद अब आप शांति से आराम कर रही होंगी।
 
पुलिस ने बताया कि सचिन और वीणा जुहू में साथ में रहते थे। यूएसए में रहने वाले बड़े बेटे ने जब मां को कई दफा कॉल किया और संपर्क न हो सका तो उन्होंने वॉचमैन से घर की खबर लेने के लिए भेजा। इसके बाद वीणा के बड़े बेटे को शक हुआ और उन्होंने मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट जुहू पुलिस स्टेशन में मंगलवार को दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो सारी पोल खुली।
 
खबरों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में सचिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस का मानना है कि सचिन ने शुरू में अपार्टमेंट में अपनी मां के साथ मारपीट की और गुस्से में बेसबॉल के बल्ले से उनके सिर पर वार किया। इसके बाद शव को एक प्लास्टिक बैग में डाला और फिर गत्ते के डिब्बे में डाल कर ठिकाने लगा दिया। 
 
ये भी पढ़ें
जंगल सफारी पर जा रहे हैं तो 10 गलतियां आपको डाल सकती है परेशानी में