गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh politics heats up over Congress leader statement on Narendra Modi assassination
Written By विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (18:10 IST)

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने की गुजरात वाली चूक, मोदी की हत्या वाला बयान बनेगा चुनावी मुद्दा!

राजा पटेरिया का बयान कांग्रेस को पड़ेगा भारी, बनेगा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मुद्दा?

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने की गुजरात वाली चूक, मोदी की हत्या वाला बयान बनेगा चुनावी मुद्दा! - Madhya Pradesh politics heats up over Congress leader statement on Narendra Modi assassination
भोपाल। गुजरात चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए राजनीतिक विश्लेषक पीएम मोदी के चेहरों को सबसे बड़ा मुद्दा बता रहे है। राजनीतिक विश्लेषक यह भी मान रहे है कि गुजरात के बाद अब भाजपा गुजरात के बाद अपने दूसरे सबसे बड़े गढ़ मध्यप्रदेश में भी पीएम मोदी के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अचानक से पीएम मोदी को लेकर सियासी पारा गर्मा दिया है। इसकी वजह बना मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी।  
 
क्या कहा कांग्रेस नेता ने?-मध्यप्रदेश में दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे राजा पटेरिया ने पन्ना के पवई में एक कार्यक्रम में कहा कि "यह मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों को, आदिवासियों को और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या का मतलब हारने का काम"।
 
भाजपा ने कांग्रेस को घेरा-पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजा पटेरिया के बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है। कांग्रेस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर पा रही है इसलिए कांग्रेस के नेता मोदी की हत्या की बात कर रहे है। 
 
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने राजा पटेरिया के उपर एनएसए लगाने की मांग करते हुए पूरे मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में कौन-कौन लोग मौजूद थे, किस प्रकार की साजिश रची गई है इस पर भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। वीडी शर्मा ने कहा कि वह गृहमंत्री अमित शाह से केंद्रीय जांच एजेंसियों से मामले की जांच की मांग करेंगे।
 
कांग्रेस में ही उठे सवाल-पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर अब कांग्रेस में ही सवाल उठा गए है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अगर हम किसी बड़े नेता के बारे में  प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द कहते हैं, तो इससे देश का अपमान होता है और इसका राजनीतिक लाभ भारतीय जनता पार्टी सालों से उठा रही है। इतना ही नहीं लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस नेताओं के पीएम मोदी पर दिए पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि चौकीदार चोर है, मौत का सौदागर है, रावण जैसे बयानों से भाजपा को फायदा होता है। 
 
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में की गुजरात वाली गलती?-कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के पीएम मोदी पर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में भी गुजरात जैसी गलती की है। गुजरात में रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद भाजपा मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर चुनावी मैदान में आ डटी है। मौके की तलाश में बैठी भाजपा को अब बैठे-बैठाए कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने खुद मुद्दा थाली में परोस कर दे दिया। 
 
दरअसल गुजरात चुनाव में पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं के बार- बार अपने खिलाफ बयान को चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया था और वोटरों को सीधे भाजपा से जोड़ दिया। गुजरात चुनाव में मधुसूदन मिस्त्री ने मोदी को औकात दिखाने और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने मोदी की तुलना रावण से की थी। 
 
ऐसे में जब गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मध्यप्रदेश में भी भाजपा पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है तो वह अब राजा पटेरिया के बयान को जोरशोर से मुद्दा बनाने में जुट गई है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक भाजपा नेता एक के बाद राजा पटेरिया के बयान को लेकर सीधे राहुल गांधी को घेर दिया। 
 
वहीं राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि मध्यप्रदेश में 2023 का विधानसभा चुनाव प्रदेश के मुद्दें पर हो न की पीएम मोदी के चेहरे पर। इसलिए कांग्रेस ने राजा पटेरिया के बयान पर पूरी तरह चुप्पी ओढ़ ली है। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते है कि कांग्रेस राजा पटेरिया की सफाई देने के बाद भी उन पर कार्रवाई कर सकती है।
 
ये भी पढ़ें
Indore में कार चालक ने एक ट्रैफिक सिपाही को कार के बोनट पर घसीटा