मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Trinamool Congress said, Prime Minister Modi should also speak on the 'corruption' of Goa
Written By
Last Modified: रविवार, 11 दिसंबर 2022 (00:45 IST)

प्रधानमंत्री मोदी को गोवा के 'भ्रष्टाचार' पर भी बोलना चाहिए : तृणमूल कांग्रेस

Narendra Modi
पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोवा दौरे से पहले तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी शासित तटीय राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी बोलना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को गोवा के दौरे पर जाने वाले हैं। पणजी में बातचीत करते हुए तृणमूल कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी कीर्ति आजाद ने दावा किया कि राज्य में भ्रष्टाचार फलफूल रहा है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को राज्य के दौरे के दौरान इस मुद्दे पर भी बोलना चाहिए।

आजाद ने कहा, डबल इंजन की सरकार के तहत गोवा का विकास और समृद्धि नीचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सुशासन देने में असफल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ‘डबल इंजन सरकार’ का उल्लेख केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के लाभ पर जोर देने के लिए करती है।

आजाद ने रेखांकित किया, मुख्यमंत्री जमीनों पर अवैध कब्जा के मामलों से निपटने में अपनी सरकार और पुलिस विभाग की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि सावंत ने जमीन पर कब्जे के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन केवल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया है।

तृणमूल नेता ने कहा कि सरकार ने अब तक विशेष जांच दल के नियमों और अधिकार की घोषणा नहीं की है।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और मंत्री एकमत नहीं हैं और एसआईटी का इस्तेमाल सरकार के भीतर जमीन कब्जाने वालों को नियंत्रित करने के लिए हथियार के तौर पर किया जा रहा है।

आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री सावंत ने दावा किया था कि उन्होंने आठ या नौ सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया था, लेकिन किसी को पता नहीं कि ए कर्मचारी कौन हैं और किस विभाग में काम करते थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?