मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sikh Police officer killed in Texas
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (12:42 IST)

टेक्सास में एक सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

टेक्सास में एक सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या - Sikh Police officer killed in Texas
ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी की ट्रैफिक सिग्नल पर गोली मार कर हत्या कर दी गई।
 
ह्यूस्टन क्रॉनिकल ने शेरिफ एड गोंजालेज के हवाले से कहा कि संदीन सिंह धालीवाल ने एक वाहन को रोका जिसमें एक महिला और एक पुरुष सवार थे। वाहन में से एक व्यक्ति बाहर निकला और उसने धालीवाल पर उसने कम से कम दो गोलियां चलाई। 
 
धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डिप्टी थे। वह टेक्सास में पहले ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो सिख धर्म की मान्यताओं (पगड़ी और दाढ़ी) के साथ सेवा दे रहे थे। सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए धालीवाल को अपने पगड़ी और दाढ़ी के साथ पुलिस में सेवा देने की इजाजत दी गई थी। 
 
अधिकारियों ने बताया कि हमलावार को निकट के एक शॉपिंग सेंटर में जाते देखा गया। धालीवाल के पास जो कैमरा था, उसमें इस पूरे मामले का वीडिया बन गया था और जांचकर्ताओं ने गोलीबारी करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली। गोलीबारी करने वाले व्यक्ति और महिला को हिरासत में लिया गया है। 
ये भी पढ़ें
नवरात्र‍ि में चलते हैं नंगे पैर, तो जरूर जानिए इसके फायदे, नुकसान और सावधानियां