शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. इमरान खान के विमान की न्यूयॉर्क में आपात लैंडिंग
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (10:55 IST)

इमरान खान के विमान की न्यूयॉर्क में आपात लैंडिंग

Imran Khan | इमरान खान के विमान की न्यूयॉर्क में आपात लैंडिंग
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के बाद अमेरिका यात्रा से स्वदेश लौट रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान को तकनीकी खराबी आने के कारण शनिवार को यहां वापस आपात लैंडिंग करानी पड़ी।

बताया जा रहा है कि खान के विमान में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया जा रहा है। 'जीयो न्यूज' के मुताबिक खान को अब पूरा दिन न्यूयॉर्क में रहना पड़ेगा तथा तकनीकी खामी के दुरुस्त होने के बाद ही वे उड़ान भर सकेंगे। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि तकनीकी खराबी को कब तक दुरुस्त किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि खान संयुक्त राष्ट्र महासभा की शुक्रवार को आयोजित बैठक में भाग लेने आए थे। उन्होंने महासभा की बैठक से इतर विभिन्न राष्ट्र प्रमुखों एवं नेताओं से भी मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें
जदयू का तंज, तेजस्वी के अहंकार से बिखर गया महागठबंधन