मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Misdemeanor with young man
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (16:20 IST)

शर्मनाक, अपहरण के बाद युवक के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म

शर्मनाक, अपहरण के बाद युवक के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म - Misdemeanor with young man
मुंबई। अक्‍सर हम महिलाओं या लड़कियों के साथ दुष्‍कर्म के मामलों के बारे में सुनते हैं या पढ़ते हैं, लेकिन मुंबई से एक ऐसा अजीबोगरीब और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां 5 लोगों ने एक युवक का अपहरण कर सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया।

खबरों के मुताबिक, नवी मुंबई के वाशी में जब एक युवक घर वापस लौट रहा था तो रास्‍ते में 5 बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया। जब युवक बेहोश हो गया तो बदमाश वहां से फरार हो गए।

बाद में कुछ राहगीर युवक को अस्पताल ले गए। जहां उसका ऑपरेशन किया गया और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने आशंका जताई कि घटना के वक्त बदमाश नशे में थे। पुलिस ने धारा 377 (अप्राकृतिक यौनाचार) और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
भूटान में हेलीकॉप्टर हादसा, पायलट और सह पायलट की मौत