• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shahid Khakan Abbasi, Pakistani Military Helicopter
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (19:15 IST)

सैन्य हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बने अब्बासी

सैन्य हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बने अब्बासी - Shahid Khakan Abbasi, Pakistani Military Helicopter
इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी सैन्य हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले पाकिस्तान के पहले प्रमुख बन गए हैं। परीक्षण उड़ान के दौरान उन्होंने तुर्की के टी-129 लड़ाकू हेलीकॉप्टर की कमान संभाली।
 
सरकारी रेडियो चैनल रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, अब्बासी ने रविवार को उड़ान परीक्षण के लिए इस हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी। अब्बासी, डी-आठ राष्ट्रों के नौंवे शिखर सम्मेलन के लिए तुर्की की राजधानी इस्ताम्बुल में मौजूद थे।
 
आर्थिक सहयोग के लिए बनी डी-आठ संस्था को विकासशील-आठ के नाम से भी जाना जाता है। इस समूह में आठ राष्ट्र- बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान और तुर्की शामिल हैं।
 
तुर्की का लड़ाकू हेलीकॉप्टर टी-129 खरीदने की पाकिस्तान की योजना पर उन्होंने कहा कि सेना इस हेलीकॉप्टर का मूल्यांकन कर रही है और अनुबंध व शर्तों पर बातचीत कर रही है। उन्होंने तुर्की के इस हेलीकॉप्टर को प्रभावशाली और अच्छी मशीन कहा।
 
प्रधानमंत्री ने इस हेलीकॉप्टर का निरीक्षण भी किया और तुर्की के विमानन अधिकारियों ने उन्हें इस लड़ाकू हेलीकॉप्टर की विशेषताओं और तकनीकी मापदंडों के बारे में जानकारी दी। पिछले महीने, पाकिस्तान की वायुसेना के एफ-16 विमान पर सवार होकर अब्बासी ने सैन्य अभ्यास प्रशिक्षण मिशन में भाग लिया था। (भाषा)