सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shah Rukh, Rajamouli and Salman Rushdie included in world's 100 most influential people
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (00:36 IST)

दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शाहरुख खान, एस.एस. राजामौली व सलमान रुश्दी शामिल

दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शाहरुख खान, एस.एस. राजामौली व सलमान रुश्दी शामिल - Shah Rukh, Rajamouli and Salman Rushdie included in world's 100 most influential people
न्यूयॉर्क। भारतीय अभिनेता शाहरुख खान, फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली, लेखक सलमान रुश्दी और टेलीविजन प्रस्तोता और निर्णायक पद्मा लक्ष्मी 2023 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं। टाइम पत्रिका ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, महाराजा चार्ल्स, सीरिया में जन्मीं तैराक और कार्यकर्ता सारा मर्दिनी और युसरा मर्दिनी, मॉडल बेला हदीद, अरबपति सीईओ एलन मस्क और प्रतिष्ठित गायिका और कलाकार ब्योंसे भी शामिल हैं।
 
सह कलाकार दीपिका पादुकोण द्वारा लिखे गए खान के परिचय में कहा गया है कि 'किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसे वह बहुत करीब से जानती हैं और जो उनकी तहेदिल से देखभाल करता है, 150 शब्द कभी भी शाहरुख खान के साथ न्याय नहीं करेंगे।'
 
पादुकोण ने कहा कि 'खान को सार्वकालिक महान अभिनेताओं में से एक के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि लेकिन जो वास्तव में उन्हें अलग करता है, वह उनका दिमाग, उनकी शिष्टता, उनकी उदारता है। फेहरिस्त लंबी है...।'
 
खान ने 2023 'टाइम100 रीडर पोल' जीता था जिसमें पाठकों ने उन व्यक्तियों के लिए मतदान किया था जिन्हें वे टाइम की सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में स्थान के लिए सबसे योग्य मानते थे। इस मतदान में डाले गए कुल 12 लाख से अधिक वोटों में से अभिनेता को 4 प्रतिशत मत मिले थे।
 
राजामौली के लिए अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लिखा है कि 'आरआरआर' निर्देशक उन्हें अपने दर्शकों की नब्ज पता है। वे जानते हैं कि कौन सा तार छेड़ना है, कहां और कैसे कैमरा घुमाना है? भट्ट ने कहा कि मैं उन्हें शानदार कहानीकार कहती हूं, क्योंकि वे वास्तव में कहानियों की विशिष्ट योग्यता और बेफिक्री से प्यार करते हैं। और वह हमें साथ जोड़ते हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारत विविध जनसांख्यिकी, स्वाद और संस्कृति वाला एक विशाल देश है, लेकिन राजामौली ने इसे आत्मसात किया और अपनी फिल्मों के माध्यम से हमें एकजुट किया। भट्ट ने याद किया जब उन्होंने 'आरआरआर' के निर्देशक से अभिनय की सलाह मांगी थी तो उन्होंने जवाब दिया था कि आप जो भी पसंद करते हैं, बस उसे प्यार से करें, क्योंकि अगर फिल्म नहीं भी चलती है तो दर्शक आपकी आंखों में आप जो करते हैं उसके लिये प्यार देखेंगे।
 
रुश्दी का परिचय लिखते हुए यू2 बैंड के मुख्य गायक बोनो ने कहा कि आतंकवाद आप पर कब्जा कर वहां घर बनाना चाहता है जिससे आपके दिन-रात के चैन पर डाका डाला जाए। सलमान रुश्दी ने आतंकित होने से इंकार किया है।
 
बोनो कहते हैं कि अपने (रुश्दी के) लेखन से इतर यह उनके जीवन का सबक है। बोनो ने कहा कि वे इस बात से हैरान नहीं थे कि महान उपन्यासकार ने पिछले साल न्यूयॉर्क में चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में उन पर हुए हमले का विस्तार से वर्णन किया।
 
वहीं पद्मा लक्ष्मी का परिचय कॉमेडियन, अभिनेत्री और लेखिका अली वोंग ने देते उन्होंने कहा कि टेलीविजन प्रस्तोता का भोजन के प्रति सच्चा प्यार और उनकी स्मार्टनेस उन्हें 'टॉप शेफ' और 'टेस्ट द नेशन विद पद्मा लक्ष्मी' की मेजबान के रूप में देखने के लिए प्रेरित करती है। वोंग ने कहा कि इससे भी मदद मिलती है कि वह बला की खूबसूरत हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शर्लिन चोपड़ा के साथ हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत