शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Shahrukh Khan makes Virat Kohli learns signature step of Jhoome Jo Pathaan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (13:02 IST)

शाहरुख खान विराट कोहली के साथ थिरके झूमे जो पठान पर, वीडियो हुआ वायरल

शाहरुख खान विराट कोहली के साथ थिरके झूमे जो पठान पर, वीडियो हुआ वायरल - Shahrukh Khan makes Virat Kohli learns signature step of Jhoome Jo Pathaan
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान कल गुरुवार को हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में ईडन गार्डन्स में उपस्थित थे। गौरतलब है कि एक समय 89 रनों पर 5 विकेट खो चुकी  कोलकाता के हौंसले पस्त थे लेकिन शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदो में 68 रन बनाकर कोलकाता को 200 पार पहुंचा दिया।

यहां से मैच का रुख ही पलट गया। कोलकाता के स्पिनर्स ने भी ऐसा जाल बुना कि बैंगलोर सिर्फ 123 रनों पर ऑल आउट हो गई। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेयन और डेब्यू करने वाले सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। कोलकाता की वापसी करवाने वाले शार्दुल ठाकुर को सिर्फ 1 विकेट मिला।
हालांकि मैच के बाद शाहरुख खान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को गले लगा लिया और फिर उनसे हाल ही में रीलिज हुई फिल्म झूमे जो पठान के मशहूर गाने के स्टेप भी सिखाए। विराट कोहली ने थोड़ी कोशिश की लेकिन उनसे हो ना पाया।
ये भी पढ़ें
नीतिश राणा की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को मिली पहली जीत, इन 3 खिलाड़ियों के मुरीद हुए कप्तान