शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Lord Shardul rescues Kolkata Knight Riders at eden garden against Royal Challengers Bangalore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (22:18 IST)

89 पर 5 विकेट खो चुकी कोलकाता को Lord Shardul ने पहुंचाया 200 पार, 29 गेंदो में जड़े 68 रन

89 पर 5 विकेट खो चुकी कोलकाता को Lord Shardul ने पहुंचाया 200 पार, 29 गेंदो में जड़े 68 रन - Lord Shardul rescues Kolkata Knight Riders at eden garden against Royal Challengers Bangalore
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जब कोलकाता नाइट राइडर्स 89 रनं पर 5 विकेट गंवा चुकी थी तो शायद ही किसी क्रिकेट फैन ने सोचा होगा कि यह स्कोर 200 पार जाएगा। लेकिन शार्दुल ठाकुर के धुआंधार अर्धशतक ने यह मुमकिन कर दिखाया।

कर्ण शर्मा ने जैसे ही आंद्रे रसेल को डक पर आउट किया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  काफी आरामपसंद हो गई और उसको लगा अब तो एक छोटा लक्ष्य मिलने वाला है। शार्दुल ठाकुर ने तेजी से रन बनाने शुरु किए तो लगा कि यह थोड़े बहुत रन है और ठाकुर किसी भी 1 अच्छी गेंद पर आउट हो जाएंगे।

लेकिन वह अच्छी गेंद आखिरी ओवर में आई और जब तक शार्दुल ठाकुर आउट हुए वह 29 गेंदो में 68 रन बनाकर लंबे समय बाद मैच देखने आए ईडन गार्डन्स में कोलकाता के फैंस को खुश कर चुके थे। वहीं कोलकाता का स्कोर भी 200 पार जा चुका था। शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 20 गेंदो में 50 रन का आंकड़ा पार किया और अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए।इस तूफानी पारी के बाद ट्विटर पर लॉर्ड शार्दूल ट्रैंड होने लग गया।

साल बाद अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 204 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया है। शुरुआत में कोलकाता की पारी मुश्किल में लग रही थी लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों की आतिशी पारियों ने यह मुमकिन कर दिखाया।
ये भी पढ़ें
81 रनों से हारी बैंगलोर, IPL 2023 में कोलकाता को ईडन पर मिली बड़ी जीत