शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Kolkata drubs Royal Challengers Bangalore by 81 runs at Eden Garden
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (23:38 IST)

81 रनों से हारी बैंगलोर, IPL 2023 में कोलकाता को ईडन पर मिली बड़ी जीत

81 रनों से हारी बैंगलोर, IPL 2023 में कोलकाता को ईडन पर मिली बड़ी जीत - Kolkata drubs Royal Challengers Bangalore by 81 runs at Eden Garden
वरूण चक्रवर्ती (15 रन पर चार विकेट) और सुयश शर्मा (30 रन पर तीन विकेट) की घातक फिरकी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरूवार को सितारों से सजी रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से रौंद कर इंडियन प्रीमियर लीग में जीत का खाता खोला।ईडन गार्डन मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 204 रन बनाये जिसके जवाब में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 17.4 ओवर मे 123 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।

सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज (57) के बाद मध्यक्रम में रिंकू सिंह (46) और शार्दुल ठाकुर (68) ने तूफानी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये कोलकाता के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा कर चैलेंजर्स के सामने मजबूत चुनौती पेश की। शार्दुल ने मात्र 29 गेंद खेलकर नौ चौके और तीन आसमानी छक्कों के साथ अर्धशतकीय पारी खेली जबकि दूसरे छोर पर रिंकू ने उनका भरपूर साथ निभाते हुये 33 गेंद खेलकर दो चौके और तीन छक्के जड़े। इससे पहले गुरबाज ने छह चौकों और तीन छक्कों के साथ तेज शुरूआत करते हुये बैंगलोर के गेंदबाजों को छकाया। डेविड विली और करन शर्मा ने कोलकाता के दो दो विकेट चटकाये।

जीत के लिये 205 रनों का पीछा करने उतरी चैलेंजर्स को पहला झटका पारी के पांचवे ओवर में विराट कोहली (21) के तौर पर लगा, उन्हे सुनील नारायन ने बोल्ड आउट किया। उस समय टीम का स्कोर 44 रन था। अगले ही ओवर मे फाफ डु प्लेसिस (23) लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती का शिकार बने। दोनो सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मध्यक्रम लडखडा गया और एक के बाद एक विकेटों का पतझड शुरू हो गया। बैंगलोर के छह बल्लेबाज अपने निजी स्कोर को दहाई तक ले जाने में असफल रहे,नतीजन टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पडा।
ये भी पढ़ें
कोलकाता के स्पिन गेंदबाजों ने मैच को बनाया मजाक, बैंगलोर के 9 विकेट निकाले