गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shah Mehmood Qureshi also arrested, ruckus continues in Pakistan
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 मई 2023 (17:30 IST)

शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार, पाकिस्तान में बवाल जारी

शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार, पाकिस्तान में बवाल जारी - Shah Mehmood Qureshi also arrested, ruckus continues in Pakistan
इस्लामाबाद।  ImranKhanArrested  : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं। देश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच इमरान खान की पार्टी पीटीआई के बड़े नेताओं पर शिकंजा जारी है। पीटीआई के नेता और देश के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के परिसर से गिरफ्तार किए जाने के ठीक एक दिन बाद राजधानी पुलिस ने बुधवार को पार्टी महासचिव असद उमर को भी उसी स्थान से गिरफ्तार किया था।
 
पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने उमर की गिरफ्तारी के वीडियो शेयर किए, जिसमें कई पुलिसकर्मी उसे घेरे हुए थे और एक पुलिस वैन की ओर उमर को घसीटते हुए ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पार्टी महासचिव उमर की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई नेता शिरीन मजारी ने कहा कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ‘पीटीआई नेताओं को अवैध रूप से गिरफ्तार करने के लिए आधार’ बन गया है। 
 
मजारी ने कहा कि इससे फासीवाद की पुष्टि होती है। उन्हें आतंकवादी नहीं मिल सकते, लेकिन पीटीआई नेताओं अब आतंकवादी बताया जा रहा हैं? यह निंदनीय है।
1000 लोग गिरफ्‍तार : पुलिस ने बुधवार को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़के प्रदर्शनों के बाद से देश में उथल-पुथल मचा हुआ है। सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत पाकिस्तान के पंजाब में करीब 1,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया को दिए एक बयान में, पुलिस ने बताया कि मंगलवार को खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा में 130 अधिकारी घायल हो गए। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
अप्रैल में घटीं ऑनलाइन भर्तियां, स्टार्टअप फर्मों में तेजी कायम